raipur-mayo-clinic-and-us-government-will-cooperate-with-corona-infection
raipur-mayo-clinic-and-us-government-will-cooperate-with-corona-infection 
news

रायपुर : कोरोना संक्रमण से निपटने अमरीका के मेयो क्लिीनिक और छत्तीसगढ सरकार के बीच होगा सहयोग

Raftaar Desk - P2

रायपुर, 05 मई (हि.स.) । अमेरिका के प्रसिद्ध मेयो क्लीनिक के डाॅक्टर छत्तीसगढ़ सरकार के साथ सहयोग करके कोरोना संक्रमण से निपटने में सहायता करेंगे। गत दिवस छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की इस संबंध में मेयो क्लीनिक की डाॅ. प्रिया संपतकुमार से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा एक बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेयो क्लिीनिक के डाॅक्टरों द्वारा छत्तीसगढ़ के चिकित्सकों और पैरामेडिल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त राज्य के चिकित्सक, छत्तीसगढ़ के मरीजों के संबंध में मेयो क्लिीनिक के डाक्टरों के साथ चिकित्सकीय परामर्श भी कर सकेंगे। इस सहयोग से छत्तीसगढ़ के कोरोना मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा। बैठक में चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ. ओ. पी. सुंदरानी, डाॅ. योगेश और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र