raipur-junior-doctors-of-ambedkar-hospital-on-strike-amid-corona-crisis
raipur-junior-doctors-of-ambedkar-hospital-on-strike-amid-corona-crisis 
news

रायपुर : कोरोना संकट के बीच अम्बेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर

Raftaar Desk - P2

रायपुर, 13 अप्रैल (हि. स.)। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अम्बेडकर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि उन्हें खराब गुणवत्ता के पीपीई किट, मास्क और सर्जिकल ग्लव्स पहनकर कोरोना ड्यूटी के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसकी वजह से उनमें आधे से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमित रेजिडेंट डॉक्टरों को अवैतनिक अवकाश के लिये मजबूर किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा संचालक को ज्ञापन सौंप कर बताया है कि वे लोग आज से कोरोना और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर शेष कार्यों को तत्काल प्रभाव से बंद कर रहे हैं। उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो 15 अप्रैल से वे आपातकालीन सेवाएं भी बंद कर देंगे। फिर भी बात नहीं मानी गई तो 18 अप्रैल सुबह आठ बजे से कोविड ड्यूटी भी छोड़ देंगे। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉक्टर आरके सिंह से इस संबंध में बातचीत जारी है। रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना ड्यूटी के गुणवत्ता वाले पीपीई किट, एन-95 मास्क और ग्लव्स की मांग लंबे समय से की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद