raipur-four-ifs-and-16-state-forest-service-officers-transferred-198-constables-transferred
raipur-four-ifs-and-16-state-forest-service-officers-transferred-198-constables-transferred 
news

रायपुर:चार आईएफएस और 16 राज्य वन सेवा के अधिकारियों का तबादला ,198 आरक्षकों का स्थानान्तरण

Raftaar Desk - P2

अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी रायपुर,22 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी है।छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को वन विभाग तथा बिलासपुर पुलिस विभाग ने बड़े स्तर पर पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है।मंगलवार को वन विभाग के जारी आदेश में चार आईएफएस और 16 राज्य वन सेवा के अधिकारियों का नाम शामिल है। यह आदेश मंत्रालय महानदी भवन स्थित वन विभाग से जारी किया गया है।वहीं बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने विभाग में बड़ी सर्जरी को अंजाम दिया है। 198 आरक्षकों की स्थानान्तरण सूची कर जारी कर विभाग में हड़कम्प मचा दिया है। सूची में कई ऐसे भी नाम शामिल जिनका पहली बार थाना बदला गया है। कार्यभार संभालने के बाद समय -समय पर किए गए परिवर्तनों के बीच पुलिस कप्तान ने इस बार बड़ी सूची जारी किया। सूची जारी होने के बाद महकमें जमकर हलचल है। जमे जमाए कई चेहरो का तो पहली बार थाना बदला गया है। आईपीएस प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि स्थानांतरण का होना सामान्य प्रक्रिया है। इसमें कर्मचारियों के हितों का भी ध्यान रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा