raipur-eight-police-personnel-will-be-awarded-with-gallantry-ten-commendable-service-and-an-ips-distinguished-service-medal
raipur-eight-police-personnel-will-be-awarded-with-gallantry-ten-commendable-service-and-an-ips-distinguished-service-medal 
news

रायपुर : आठ पुल‍िसकर्मी वीरता, दस सराहनीय सेवा व एक आईपीएस व‍िश‍िष्‍ट सेवा पदक से होंगे सम्‍मान‍ित

Raftaar Desk - P2

रायपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के 8 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक, 10 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा पदक और 1 आईपीएस को विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा। गणतंत्र दिवस पर मिलने वाला पुलिस वीरता पदक का ऐलान कर दिया गया है। अगल-अलग वर्गों के लिए छत्तीसगढ़ के भी कई जांबाज पुलिसकर्मियों को पदक मिलेंगे। छत्तीसगढ़ के 8 पुलिसकर्मियों को मेडल फॉर गैलेंट्री अवार्ड दिया जायेगा। आईपीएस प्रदीप गुप्ता को विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा। ऐसा पहली दफा है जब वीरता पदक और सराहनीय सेवा पदक के लिए किसी भी आईपीएस का नाम शामिल नहीं है। एसआई संतोष हेमला, हेड कांस्टेबल टीपी दिलीप, इंस्पेक्टर अजय सोनकर, इंस्पेक्टर अब्दुल समीर खान, कंपनी कमांडर ओमप्रकाश सेन, इंस्पेक्टर रमन उसेंडी, एएसआई रमेश कुमार सोरी, इंस्पेक्टर लीलाधर राठौर को इस साल का पुलिस गैलेंट्री अवार्ड दिया जायेगा। इस वर्ष 10 पुलिसकर्मी इस लिस्ट में शामिल हैं। एसटीएफ बागबेहरा के डीएसपी सोहनलाल, इंस्पेक्टर मनीषा सिंह नयन, एसआई वर्षा शर्मा, एसआई कमलेश कुमार सोनबाइर, एसआई पीडी अशोक कुमार, एएसआई तुलाराम बन्नाक, हेड कास्टेबल अरूण बहादूर, हेड कांस्टेबल केशव कुमार ध्रुव, कांस्टेबल रविंद्र कुमार भूरिया, हेड कांस्टेबल अश्वनी कुमार सिंह। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in