raipur-demand-for-online-offline-examination-to-be-held-in-colleges-from-next-month
raipur-demand-for-online-offline-examination-to-be-held-in-colleges-from-next-month 
news

रायपुर : महाविद्यालयों में आगामी महीने से होने वाली ऑफलाइन परीक्षा को ऑनलाइन करने की मांग

Raftaar Desk - P2

जोगी छात्र संगठन ने सौंपा ज्ञापनरायपुर, 26 फरवरी (हि.स.) । प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में आगामी महीने से होने वाली ऑफलाइन परीक्षा को ऑनलाइन करने की मांग को लेकर अजीत जोगी छात्र संगठन के छात्र नेताओं ने शुक्रवार को उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को ज्ञापन सौंपा है और परीक्षा को ऑनलाइन लेने की मांग की है। संगठन के छात्र नेताओं ने समस्त विद्यालयों में भी ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को भी ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना फिर से अपना भयावह रूप ले रहा है। इसकी चपेट में अब स्कूली बच्चे और कॉलेज के बच्चे आ रहे हैं। अतः सरकार को तुरंत यह निर्णय लेना चाहिए कि इन सभी की होने वाली ऑफलाइन परीक्षा को ऑनलाइन करें, जिससे कि ये छात्र स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें। साथ ही चंद्रवंशी ने बताया कि शहरी महाविद्यालयो में पढ़ने वाले 80% छात्र ग्रामीण अंचलों से आते हैं लॉक डाउन के समय अपना किराए का कमरा छोड़ चुके थे जिन्हें आज परीक्षा के समय 1 माह के लिए कमरा मिलना मुश्किल हो रहा है।ज्ञापन सौंपने के दौरान सुनील केशरवानी, सौरभ कामड़े, तरुण सोनी, राजा बंजारे, लल्ला चंद्रवंशी, विक्रम नेताम, राहुल चंद्रवंशी अंकुर जायसवाल , रामस्वरूप वर्मा, हितेंद्र, चंद्रिका बघेल रामचंद्र वर्मा, आकाश कामड़े, भूपेंद्र डहरिया मौजूद रहे। हिंदुस्थान समाचार/ केशव शर्मा