raipur-buy-paddy-till-29-january-now-instead-of-31-january-cheating-farmers-amit-jogi
raipur-buy-paddy-till-29-january-now-instead-of-31-january-cheating-farmers-amit-jogi 
news

रायपुर:31 जनवरी के बजाय अब 29 जनवरी तक ही धान खरीद,किसानों के साथ धोखा:अमित जोगी

Raftaar Desk - P2

धान खरीद की तिथि 15 फरवरी तक करने की मांग रायपुर , 30 जनवरी (हि.स.)। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा भूपेश सरकार ने किसानों के धान की खरीद 31 जनवरी तक करने की घोषणा की थी। अब अपनी घोषणा से पलटते हुए सरकार 31 जनवरी के बजाय अब 29 जनवरी तक ही धान खरीद करने जा रही है जो कि किसानों के साथ धोखा है। जिससे भूपेश सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है,अमित जोगी ने 29 जनवरी से धान खरीदी बंद करने के बजाए सरकार को धान खरीद की तिथि 15 फरवरी तक करने की मांग की है। अमित जोगी ने कहा 29 जनवरी तक धान खरीदी होने के कारण अब किसानों का टोकन नहीं काटा जा रहा है ।वहीं धान खरीद केंद्र में कंप्यूटर लॉक कर दिया गया है जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अमित जोगी ने कहा पहले ही किसानों को पिछली धान बिक्री की अंतिम किश्त नहीं मिली है, भूपेश सरकार ने किसानों को ₹25 समर्थन मूल्य में धान खरीद का भुगतान राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से देने की घोषणा की थी लेकिन उसके अंतिम किस्त नहीं दी है। वहीं वर्तमान में धान खरीदी की राशि कितनी किस्तों में दी जाएगी और कब तक दी जाएगी उसका भी सरकार ने कोई घोषणा नहीं की है कुल मिलाकर किसानों को अंधेरे में रखकर उनको छलने का काम किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा-hindusthansamachar.in