raipur-bjym-demonstrated-to-start-re-vaccination-of-18-to-44-age-group
raipur-bjym-demonstrated-to-start-re-vaccination-of-18-to-44-age-group 
news

रायपुर : भाजयुमो ने 18 से 44 आयु वर्ग का पुन : टीकाकरण शुरू करने क‍िया प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

रायपुर, 07 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के दौर में सियासत चरम पर है। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण पुनः शुरू करने राज्य सरकार के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन किया। भाजयुमो ने प्रदेश सरकार द्वारा 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण स्थगित किए जाने के निर्णय के विरोध में सात मई को प्रदेशभर में ब्लैक डे मनाने का निर्णय किया है। जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू ने बताया कि भाजयुमो ने आज हर तरफ काले गुब्बारे छोड़कर प्रदर्शन किया है। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आठ मई से प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण रोके जाने और 45 से अधिक उम्र के नागरिकों के टीकाकरण में उदासीनता और अव्यवस्था के खिलाफ पंचायत सचिव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर जनहित में निर्णय की मांग करेंगे। भाजयुमो कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर हैश टैग ब्लैक डे ऑफ छत्तीसगढ़ के साथ वीडियो और फोटो पोस्ट कर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। बताते चलें कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की मांग को लेकर भाजपा के सभी विधायकों व सांसदों के घर के बाहर मोदी टीका दो के तहत प्रदर्शन किया है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल