raipur-50-well-equipped-kovid-19-centers-started
raipur-50-well-equipped-kovid-19-centers-started 
news

रायपुर : 50 ब‍िस्‍तराें की सर्वसुव‍िधायुक्‍त कोव‍िड-19 केंद्र शुरू

Raftaar Desk - P2

रायपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। नगरीय प्रशासन व श्रममंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की पहल पर आरंग में सर्वसुविधायुक्त कोविड सेंटर चार दिनों में बनकर तैयार हो चुका है। नगर पालिका परिषद के टाउन हॉल में 50 बिस्तर ऑक्सीजन एवं ऑक्सीमीटर युक्त बेड की व्यवस्था के साथ अन्य सुविधाएं मुहैया है। आरंग क्षेत्र के कोविड 19 पीड़ित मरीज आसानी से अपना उपचार करा सकते हैं। डहरिया ने रविवार देर शाम आरंग का दौरा कर सुविधाओं की जानकारी ली। मंत्री डॉ. डहरिया की इस त्वरित पहल से कोविड सेंटर स्थापना होने पर क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों ने उनका आभार भी जताया है। उन्होंने कोविड सेंटर में उपलब्ध सभी सुविधाओं को बारीकी से देखा और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वहीं सोमवार से यह कोविड केंद्र शुरू हो गया है। मंत्री डॉ. डहरिया ने नगरपालिका के सभी कर्मचारियों का स्वास्थ्य बीमा कराने और सफाई कर्मचारियों एवं कोरोना मरीजों के उपचार में संलग्न कर्मचारियों को सभी प्रकार की सुरक्षा उपकरणों जैसे पीपीई किट मास्क, फेस शिल्ड, सैनिटाइजर इत्यादि की व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी दिए। मंत्री डॉ. डहरिया ने नगर पालिका परिषद आरंग एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना पीड़ितों का उपचार हमारी प्राथमिकता है। बताते चलें कि मंत्री डॉ. डहरिया ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है। साथ ही विधायक निधि से 50 लाख रुपये औरा नगरीय प्रशासन विभाग से तीन लाख की राशि नगर पालिका परिषद आरंग क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दी है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल