raipur-4-lakh-55-thousand-646-agricultural-pumps-have-been-energized-so-far-congress
raipur-4-lakh-55-thousand-646-agricultural-pumps-have-been-energized-so-far-congress 
news

रायपुर : 4 लाख 55 हजार 646 कृषि पंप अब तक ऊर्जीकृत किये गये : कांग्रेस

Raftaar Desk - P2

इस वर्ष 35 हजार 161 कृषि पंप के आवेदन स्वीकृत कर कांग्रेस सरकार ने किसानों को दिया तोहफा रायपुर, 06 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार एवं संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले 2 वर्षो में 38,381 कृषि पंप को स्वीकृत कर ऊर्जीकृत किया। एक कृषि पंप के लिये राज्य सरकार सामान्य रूप से 1 लाख रुपये की सब्सिडी देती है। पूरे प्रदेश में खुशहाली लाने के लिये किसान अन्नदाता की उन्नति के लिये सरकार कटिबद्ध है। प्रदेश में जितनी हरियाली होगी उतनी खुशहाली होगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एमए. इकबाल ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों के कृषि पंपों के लंबित 35161 आवेदनों पर 150 करोड़ रुपये की राशि बजट में आबंटित की। इस प्रकार कृषि पंप हेतु किसान के एक भी आवेदन लंबित नहीं है जिसके लिये वे धन्यवाद के पात्र है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एमए इकबाल ने बताया कि असली आत्मनिर्भर बनाने के लिये जिस प्रकार से भूपेश बघेल सरकार किसान अन्नदाता को सहायता कर उन्हें संपन्न बनाने का लक्ष्य बना कर कार्य कर रही है। इससे प्रदेश में दो फसल के साथ-साथ सब्जी-फल, दाल-दलहन, मक्का, गन्ना एवं अन्य खाद्य पदार्थों का उत्पादन हो सकेगा। यह वास्तविकता में किसानों के लिये आत्मनिर्भरता का प्रमाण है। गांव की अर्थव्यवस्था जब तक सुदृढ़ नहीं होगी तब तक शहर एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था नहीं सुधरेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सच्ची लगन, दूरदृष्टि, कड़ी मेहनत से किसानों की दशा सुधारने में निरंतर प्रयासरत है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल