raipur---the-immediate-relief-of-25-thousand-rupees-to-the-family-on-loss-of-life-by-elephants
raipur---the-immediate-relief-of-25-thousand-rupees-to-the-family-on-loss-of-life-by-elephants 
news

रायपुर - हाथी द्वारा जनहानि पर परिवार को तत्काल 25 हजार की सहायता राशि

Raftaar Desk - P2

रायपुर 26 फरवरी (हि.स.)। राज्य शासन के प्रावधान के अनुसार वनमण्डल रायगढ़ के वन परिक्षेत्र सारंगढ़ अंतर्गत हाथियों द्वारा आज 26 फरवरी को किए गए जनहानि पर ग्राम मल्दा के मृतक श्रीमती तीजमती भारती के परिवार को तत्काल 25 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान कर दी गई है। इस संबंध में वनमण्डलाधिकारी डॉ. प्रणय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 25 फरवरी की रात्रि से सराईपाली महासमुंद वनमण्डल की ओर से 2 रास हाथियों के दल का रायगढ़ वनमण्डल के गोमर्डा अभ्यारण्य होते हुए सारंगढ़ वन परिक्षेत्र में प्रवेश हुआ। इस दौरान आज 26 फरवरी को सुबह 7.30 बजे ग्राम मल्दा में अपने घर की बाड़ी में कृषि कार्य कर रही 70 वर्षीय श्रीमती तीजमती भारती पति शोभाराम भारती को जंगली हाथी द्वारा अचानक आक्रमण कर जनहानि कर दिया गया। वर्तमान में उक्त हाथी का दल महानदी होते हुए जांजगीर-चांपा वनमण्डल के अंतर्गत ग्राम मिरोनी के मरघट्टी क्षेत्र में विचरण कर रहा है। वन्य एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा क्षेत्र के लोगों का सचेत कर हाथियों के दल पर सतत निगरानी रखी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद