raipur---health-minister-ts-singhdev-decided-to-conduct-media-interviews-through-virtual-medium
raipur---health-minister-ts-singhdev-decided-to-conduct-media-interviews-through-virtual-medium 
news

रायपुर- स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने मीडिया साक्षात्कार वर्चुअल माध्यम से करने का लिया निर्णय

Raftaar Desk - P2

रायपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने मंगलवार को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए निर्णय लिया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखकर उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग को कड़ी प्राथमिकता देते हुए आगामी सभी मीडिया साक्षात्कार वर्चुअल माध्यम से करने का निर्णय लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद