raigad-kharsia-bjym-workers-reached-the-minister39s-residence-according-to-the-demands-of-two-and-a-half-years
raigad-kharsia-bjym-workers-reached-the-minister39s-residence-according-to-the-demands-of-two-and-a-half-years 
news

रायगढ़ : खरसिया भाजयुमो कार्यकर्त्ता मंत्री के निवास पहुँच ढाई साल के मांगे हिसाब

Raftaar Desk - P2

रायगढ़, 17 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की जनता को झूठे वादों से ठगने वाली कांग्रेस की भूपेश सरकार के ढाई साल के कार्यकाल की नाकामी व वादाखिलाफी के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष अमित साहू के निर्देश पर गुरुवार को खरसिया विधायक के गाँव नदेली निवास पहुँच कर भूपेश सरकार के द्वारा प्रदेश के युवाओं के साथ किए गए छल, 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता शराबबंदी जैसे वादाखिलाफी के बारे छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री उमेश पटेल को सवाल जवाब किया गया एवं वादाखिलाफी ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नोवल किशोर कनेर सुमित शर्मा, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश पटेल अतुल शर्मा भाजयुमो अध्यक्ष रविंद्र गबेल, पवन पटेल, दिनेश पटेल, गजेंद्र यादव, सुमित रावलानी महामंत्री, जगनाथ प्रधान पूर्व महामंत्री, मनोज गबेल मंडल उपाध्यक्ष, लकेश्वर डनसेना भोगेन्द्र डनसेना मंडल महामंत्री वीरेंद्र श्रीवास मंत्री मण्डल किशन डनसेना उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान