raigad-don39t-be-biased-in-road-construction-work-according-to-the-fixed-survey-measurement-mp-gomti-sai
raigad-don39t-be-biased-in-road-construction-work-according-to-the-fixed-survey-measurement-mp-gomti-sai 
news

रायगढ़ : सड़क निर्माण में पक्षपात न करें, तय सर्वे माप के अनुसार कार्य करें : सांसद गोमती साय

Raftaar Desk - P2

रायगढ़, 14 जून (हि.स.)। सांसद गोमती साय ने सोमवार को बयान जारी कर जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन को सीधे शब्दों में कहा कि ग्राम एवं नगर निवेश द्वारा किये गये सर्वे के अनुसार ही शहर की सड़कों का विस्तार एवं चौड़ीकरण करें, न कि किसी के दबाव में आकर पक्षपात पूर्ण ढंग से निर्णय लेकर करें। किसी विशेष सड़क बुजी भवन चौक से अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय होते हुए सेवा कुंज मार्ग तक की चौड़ाई पूर्व 12 मीटर से कम करके 10 मीटर कर दिया, जो ठीक नहीं है। सांंसद ने आरोप लगाया चौड़ाई कम करने का मुख्य जो स्पष्ट हो रहा वह यह कि उस मार्ग पर शासकीय भूमि है जो जिला प्रशासन कुछ ऊंची पहुंच वालोंं के दवाव में आकर उन्हें बेचना चाहती है। जब उसी जमीन पर कुछ गरीब परिवार के लोग ठेले, गुमटी आदि लगा कर अपना जीवनयापन चला रहा है। गरीब लोग का जीवन उजाड़ कर प्रशासन किसे गुलशन करना चाह रही है। अगर प्रशासन ने यह बिना पक्षपात पूर्ण अपना निर्णय नहीं बदला तो मैं सड़क पर उतर कर रायगढ़ की जनता के साथ खड़ी मिलूंगी। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान