raigad-district-president-fixed-vehicle-fare-for-treatment
raigad-district-president-fixed-vehicle-fare-for-treatment 
news

रायगढ़:जिलाध्यक्ष ने ईलाज के लिए वाहन किराया तय किया

Raftaar Desk - P2

रायगढ़,29अप्रैल21(हि.स.)।जिले के कलेक्टर भीमसिंह ने आम जनता के इलाज के लिए जिले में संचालित सभी प्रकार के एम्बुलेंस के लिए एक निश्चित दर तय कर दी है ,जिससे आम जनता अपने बीमार परिजनों के इलाज के लिए वाहन लेते समय ज्यादा दर प्रदान ना करना पड़े । वकलेक्टर द्वारा टेम्पो ट्रेवल्स, फोर्स एवं विंगर वाहनों के लिए 6 घण्टे का चार्ज 1100रुपये और पूरे दिन का चार्ज 2हजाररुपये तय किया गया है एवं उससे ज्यादा चलने पर14 रुपये किलोमीटर की दर से भुगतान करना पड़ेगा। टाटा सूमो,बुलेरो, एम्बुलेंस वाहन का 6 घण्टे का दर 900रुपये एवं 1600 रुपये की दर 12घण्टे के लिए लिया जायेगा।साथ ही अधिक चलने पर 10 रुपये किलोमीटर की दर पर भुगतान करना होगा। छोटी वाहन जैसे मारुति वैन ,ओमनी इक्को ,वैगनआर के लिए 6घण्टे का भुगतान 600रुपये एवं 12 घण्टे का 1100 रुपये के साथ अधिकतम चार्ज 8 रुपये प्रति किलोमीटर तय की गई है।भाजपा के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को एम्बुलेंस वाहनों के दर तय करने पर बहुत बहुत साधुवाद दिया है । हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान