raigad-death-toll-from-corona-continues-in-dharamjaigarh-883-have-lost-their-lives-in-raigad-so-far
raigad-death-toll-from-corona-continues-in-dharamjaigarh-883-have-lost-their-lives-in-raigad-so-far 
news

रायगढ़ : धरमजयगढ़ में कोरोना से मौत का तांडव जारी, रायगढ़ में अब तक 883 ने गंवाई जान

Raftaar Desk - P2

रायगढ़, 27 मई (हि.स.)। धरमजयगढ़ में कोरोना का आंकड़ा जरूर कम हो रहा है। लेकिन कोरोना से मरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। जिले में बुधवार रात तक 11 कोरोना मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। वहीं अब तक 883 लोगों ने अपनी जान चुके हैं। खड़गांव निवासी पुष्पेन्द्र राठिया को कोरोना होने पर रायगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई है। पुष्पेन्द्र राठिया खडग़ांव आदिम जाति समिति में लिपिक के पोस्ट में कार्यरत थे एवं वर्तमान सरपंच राजकुमारी राठिया के पति थे। धरमजयगढ़ में 26 मई को 664 लोगों का कोरोना जांच किया गया जिसमें 40 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाये गये हैं। कोरोना का आंकड़ा तो कम हुआ है लेकिन मरने का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान