raigad-death-rate-decreased-after-the-introduction-of-corona-vaccine
raigad-death-rate-decreased-after-the-introduction-of-corona-vaccine 
news

रायगढ़ : कोरोना वैक्सीन लगने के बाद मृत्युदर में आई कमी

Raftaar Desk - P2

क्षेत्रवासियों का कराये टीकाकरण इससे बड़ा पुण्य नहीं,कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियो से की अपील रायगढ़, 03 अप्रैल (हि.स.)। जिला कलेक्टर भीम सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सृजन कक्ष में कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं पूर्णरूप से टीकाकरण हेतु बैठक रखी गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. रवि मित्तल, नगर निगम महापौर जानकी काट्जू तथा आयुक्त आशुतोष पांडेय के साथ पार्षदगण एल्डरमेन, स्वास्थ्य विभाग और आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर उपस्थित रहे। कलेक्टर भीम सिंह ने टीकाकरण एवं कोरोना के रोकथाम हेतु शासन के दिशानिर्देशो का पालन करने और जागारुकता लाने अपील के साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को व्यवस्था बनाने निर्देश भी दिए। वहीं जनप्रतिनिधियों से उपयुक्त सुझाव व विचार जानकर योजनाबद्ध कर पालन करने विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन से डरने की आवश्यकता नहीं है, वैक्सीन के कारण किसी की मौत नहीं हुई है। बल्कि इससे इम्यूनिटी बढ़ती है जो मृत्युदर को कम कर रही है। शहरी क्षेत्र में वैक्सीन लगवाना जरूरी है। क्योंकि शहर में ज्यादा लोग तो रहते ही है साथ ही व्यापार सहित अन्य कारणों से बस, ट्रेन एवं अन्य संसाधन से आवागमन भी करते है। जिससे कोरोना के संक्रमण के लिये खतरा बना रहता है। कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि वर्तमान में टीकाकरण में जिले का टारगेट तीन लाख का है जिसमें 46 प्रतिशत ही टीकाकरण हुआ है। वही शहर में 45 वर्ष से ऊपर का 33292 के टारगेट में शुक्रवार तक 6808 लोगों को वैक्सीन लग चुका है। निगम क्षेत्र अंतर्गत अभी छह वेक्सिनेशन सेंटर है पांच और बढ़ाना है। जिसमें तीन सेंटर रविवार तक जूटमिल मंगल भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र इंदिरा नगर, कन्या शाला कोष्टा पारा में प्रारंभ हो जाएगी। वहीं पतरापाली सोमवार से आरम्भ हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से डॉ राकेश वर्मा दैनिक कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर आज कलेक्टर के नेतृत्व में बैठक रखी गई। शहर में 33000 का टारगेट है जो 45 वर्ष से ऊपर है दूसरे विकासखंड की अपेक्षा हम पीछे हैं। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान