raigad-councilor39s-new-and-unique-initiative-get-the-vaccine-take-umbrella
raigad-councilor39s-new-and-unique-initiative-get-the-vaccine-take-umbrella 
news

रायगढ़ : पार्षद की नई व अनोखी पहल, वैक्सीन लगवाओ, छाता ले जाओ

Raftaar Desk - P2

रायगढ़, 26 जून (हि.स.)। शहर के वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद व एमआईसी सदस्य प्रभात साहू ने आने वाले तीसरे लहर को देखते हुए कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी ओर से एक अनोखी योजना प्रारंभ की है। इसके तहत वार्ड के 18 प्लस के ऐसे युवा, जिन्होंने अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें वैक्सीन का पहला डोज लेने पर एक छाता उपहार स्वरूप दिया जाएगा। पार्षद प्रभात साहू ने बताया कि वर्तमान में कोरोना से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन ही है। उनके वार्ड में अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज भी नहीं लगवाया है। वे अपने वार्ड में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। लगातार मेडिकल वैन व वार्ड कार्यालय में कैंप लगवाकर वार्डवासियों का कोरोना टीकाकरण करवा रहे हैं। शनिवार को चलने वाले टीकाकरण महाअभियान में वैक्सीन का पहला डोज लेने वाले अपने वार्ड के हितग्राहियों को उपहार स्वरूप छाता भेंट किया जा रहा है। विदित हो कि अभी तक प्रदेश की राजधानी रायपुर से ऐसी खबर आई थी कि वहां के पार्षदों ने वैक्सीन के लिए उपहार स्कीम चलाई है, जिसमें वैक्सीन लगवाने वालों को उपहार भेंट किए जा रहे हैं। रायगढ़ में वार्ड क्रमांक 20 के युवा पार्षद प्रभात साहू ने यह नई व अनोखी पहल शुरू की है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान