raigad-cop-of-the-month-elected-from-police-station-kotwali
raigad-cop-of-the-month-elected-from-police-station-kotwali 
news

रायगढ़ : थाना कोतवाली से चुने गए कॉप ऑफ द मंथ

Raftaar Desk - P2

रायगढ़, 09 जून (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा माह मई 2021 में कॉप ऑफ द मंथ के लिए थाना कोतवाली की उपनिरीक्षक मानकुंवर सिदार, सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र पटेल तथा सीसीटीएनएस के आरक्षक अमित कंवर तथा एसपी आफिस से आरक्षक प्रमोद सागर को चुना गया है। थाना कोतवाली की उपनिरीक्षक मानकुंवर द्वारा कोतवाली के अपराध क्रमांक 618/2021 धारा 376 भादवि की कायमी के 24 घंटे में कोतवाली स्टाॅफ के साथ आरोपित की गिरफ्तारी कर मात्र चार दिवस के भीतर ही प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। उप निरीक्षक द्वारा उत्कृष्ट विवेचना कार्य कर लगन पूर्वक अल्प समय अवधि में चालान न्यायालय प्रस्तुत किए जाने की सराहना कॉप ऑफ द मंथ के जरिए की गई है। लॉकडाउन दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोतवाली क्षेत्र में एएसआई राजेंद्र पटेल लगातार पेट्रोलिंग के साथ शहर के नि:सहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को जन सहयोग से “पुलिस हेल्प डेस्क” को प्राप्त होने वाले फूड पैकेटों को अपने स्टाॅफ के साथ घर-घर पहुंचाने का कार्य किया गया है। इसी बीच 10 मई 2021 को सतीगुड़ी चौक पर लावारिस घूम रही बालिका को सउनि राजेन्द्र पटेल द्वारा अपने टीआई व स्टाॅफ के साथ कुत्तों से बचाया गया था सउनि पटेल द्वारा अपने दायित्वों के कुशलता पूर्वक निर्वहन के साथ कोरोना की घड़ी में अनेक बार जरूरतमंदों की मदद में मानवता का परिचय दिया गया है। “कॉप ऑफ द मंथ" की श्रृंखला में एसपी संतोष सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में कार्यरत आरक्षक अमित कंवर एवं आरक्षक प्रमोद सागर को भी शामिल किया गया है। आरक्षक अमित कुमार सीसीटीएनएस टीम के साथ पूरे जिले में सीसीटीएनएस कार्यों की मॉनिटरिंग वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर बखूबी की जा रही है। वहीं आरक्षक प्रमोद सागर जिले में घटित महत्वपूर्ण घटना, दुर्घटना तथा रायगढ़ पुलिस के अच्छे कार्यों का डीएसआर एडिशनल एसपी के निर्देशन पर तैयार कर प्रतिदिन प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को साझा की। दोनों ही आरक्षकों द्वारा सीसीटीएनएस कार्य निर्वहन के साथ रायगढ़ पुलिस की उपलब्धियों को सोशल मीडिया यथा टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इनका मनोबल बढ़ाने उत्साहवर्धन के लिए इन्हें इस माह कॉप आफ द मंथ में स्थान दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान