raigad-chital-died-due-to-dog-attack
raigad-chital-died-due-to-dog-attack 
news

रायगढ़ : कुत्तों के हमले से चीतल की मौत

Raftaar Desk - P2

रायगढ़, 15 मई (हि.स.)I वन परिक्षेत्र रायगढ़ के बोइरदादर बीट में शनिवार को एक फिर चीतल की मौत हो गई। कुत्तों के हमले से चीतल गंभीर रूप से घायल हुआ और बाद में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृत चीतल को गोमर्डा अभ्यारण्य बरमकेला के जंगल में हिंसक वन्यप्राणियों के भोजन के लिए छोड़ा गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह बोइरदादर बीट से भटककर एक चीतल सड़क तक पहुंच गया था। तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। इससे चीतल के पिछले पैर की ओर कुत्तों के काटने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद उसे इंदिरा विहार ले जाया गया। जहां उसके इलाज के लिए प्रक्रिया शुरू की गई, पर कुछ ही देर में चीतल की मौत हो गई। इसके बाद मृत चीतल के शव को हिंसक वन्यप्राणी के भोजन के लिए गोमर्डा अभ्यारण्य बरमकेला के कक्ष क्रमांक 968 आरएफ में छोड़ा गया है। ज्ञात हो कि करीब पखवाड़े भर पूर्व एक चीतल की मौत बोइरदादर बीट में हुई थी, तो उसे बंगुरसिया के जंगल में तेंदुआ व अन्य हिसंक वन्यप्राणियों के लिए जंगल में एक पेड़ से बांध दिया गया था और उसकी निगरानी के लिए भी कोई विशेष कदम नहीं उठाए गए थे। बाद में मृत चीतल का शव वहीं बंधे बंधे सड़ गया। इस संबंध में डीएफओ प्रणय मिश्रा ने बताया कि कुत्तों के हमले से चीतल की मौत हुई है। जिसे हिसंक वन्यप्राणियों के भोजन के लिए गोमर्डा अभ्यारण्य में छोड़ा गया है और उस पर पूरी तरह निगरानी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान