raigad-auction-of-vacant-government-land-at-amalibhna-on-march-24
raigad-auction-of-vacant-government-land-at-amalibhna-on-march-24 
news

रायगढ़ : अमलीभौना में रिक्त शासकीय भूमि की नीलामी 24 मार्च को

Raftaar Desk - P2

रायगढ़, 13 मार्च (हि.स.) I रायगढ़ के ग्राम-अमलीभौना में शासकीय/नजूल रिक्त भूमि की खुली नीलामी 24 मार्च को दोपहर 12 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में की जायेगी। नीलामी में भाग लेने हेतु आवेदन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रायगढ़ के कक्ष में निर्धारित राशि की डिमांड ड्राफ्ट सहित अंतिम तिथि 24 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे तक जमा की जाएगी। ग्राम-अमलीभौना-खसरा नंबर 154, रकबा 1.88 एकड़/0.7610 हे.भूमि के लिये 30,82,202 रुपये, अमलीभौना-खसरा नंबर 145/1, रकबा 0.8090 हे.भूमि के लिये 32,76,612 रुपये, अमलीभौना-खसरा नंबर 156, रकबा 0.6640 हे.भूमि के लिये 26,89,333 रुपये, अमलीभौना-खसरा नंबर 194, रकबा 0.8370 हे.भूमि के लिये 33,90,017 रुपये, अमलीभौना-खसरा नंबर 64, रकबा 0.60 एकड़/0.2430 हे.भूमि के लिये 9,84,199 रुपये तथा अमलीभौना-खसरा नंबर 160, रकबा 2.96 एकड़/1.1970 हे.भूमि के लिये 48,48,089 रुपये है। भूमि का नक्शा और फार्म और परिशिष्ट-2 जिसमें शासकीय भूखंड का भूमि स्वामी हक में व्यवस्थापन/बंटन दिया जायेगा। इच्छुक खरीददारों द्वारा कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रायगढ़, आयुक्त नगर पालिक निगम रायगढ़ तथा कार्यालय तहसीलदार रायगढ़ के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस को कार्यालयीन समय में नीलामी के स्थान और समय पर भी देखा जा सकेगा। आवंटन हेतु अमानत राशि जमा करने वाले आवेदकगण को ही नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की पात्रता होगी। प्रत्येक पक्षकार की ओर से आवेदक तथा उनका अभिकर्ता सहित दो व्यक्ति नीलामी में उपस्थित हो सकेंगे। नीलामी का अनुमोदन समिति के माध्यम से कलेक्टर द्वारा किया जायेगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान