raigad-action-before-holi-illegal-hand-furnace-mahua-liqueur-confiscated
raigad-action-before-holi-illegal-hand-furnace-mahua-liqueur-confiscated 
news

रायगढ़ : होली के पूर्व कार्रवाई, अवैध हाथ भट्ठी महुआ मदिरा जब्‍त

Raftaar Desk - P2

रायगढ़, 27 मार्च (हि.स.)। होली के लेकर आबकारी विभाग सतर्क हो गया है। विभाग के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद आबकारी विभाग के द्रारा लगातार अबैध शराब के खिलाफ धर पकड़ तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी के निर्देशन में एवं सहायक आयुक्त आबकारी मंजूश्री कसेर के मार्गदर्शन में होली के पूर्व अवैध मदिरा पर कार्रवाई की गई। आबकारी वृत्त रायगढ़ उत्तर में ग्राम देलारी, थाना पूंजीपथरा निवासी पूनीराम यादव वल्द स्व. बजरंग यादव उम्र 62 वर्ष से 47 नग प्लास्टिक पाउच प्रत्येक में 180 मिली भरा महुआ मदिरा कुल 8.46 लीटर जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया। इसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) , 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लेकर जेल दाखिल किया गया। इस कार्रवाई में वृत्त प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल, डाॅ.राकेश राठौर,आबकारी उपनिरीक्षक विकास पाल के साथ आबकारी आरक्षक सुंदर लाल प्रधान,हेमलाल डनसेना, प्रभुवन बघेल,नगर सैनिक अजय कसेर, धर्मेन्द्र साव एवं वाहन चालक मकबूल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान