raigad-31-people-of-rpf-who-were-in-direct-contact-with-railway-passengers-working-in-front-line-got-kovid-vaccine
raigad-31-people-of-rpf-who-were-in-direct-contact-with-railway-passengers-working-in-front-line-got-kovid-vaccine 
news

रायगढ़ : फ्रंट लाइन में कार्य कर रेल यात्रियों से सीधा संपर्क में रहने वाले आरपीएफ के 31 लोगो को लगा कोविड वैक्सीन

Raftaar Desk - P2

रायगढ़, 19 फरवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के ओड़िसा सीमा से जुड़े रायगढ़ जिले के रेलवे आरपीएफ रायगढ़ के द्वारा जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों जिला कलेक्टर भीम सिंह, डिप्टी कलेक्टर गुप्ता , जिला स्वास्थ्य अधिकारी एस एन केशरी , जिला टीकाकरण अधिकारी भानु पटेल से समन्वय स्थापित करके पिछले दो दिनों में 31 अधिकारियों कर्मचारियों को कोविड वेक्सीन टीकाकरण अभियान के तहत जिला अस्पताल में टीका लगवाया गया है। रायगढ़ आरपीएफ प्रभारी एम एल यादव ने बताया कि आरपीएफ का हर अधिकारी कर्मचारी फ्रंट लाइन में कार्य करता है I कोरोना काल मे श्रमिक गाड़ियों के आने जाने के दौरान सराहनीय कार्य किया था। हमेशा आरपीएफ रायगढ़ रेल यात्रियों एवं आम जनता के साथ उसका सीधा संपर्क रहा है। जिसके कारण कोरोना वायरस संक्रमण की संभावना ज्यादा रहती है I इसी तारतम्य में बिलासपुर जोन रेल सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा के निर्देश तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में उक्त कार्य निरीक्षक रेल सुरक्षा बल थाना रायगढ़ एम एल यादव के द्वारा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से त्वरित कार्रवाई के साथ टीकाकरण करवाया गया । रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट के फ्रंट लाइन में कार्य करने वाले सभी 31 अधिकारियों कर्मचारियों को बिलासपुर जोन के छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वप्रथम रायगढ़ जिला में टीकाकरण किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रघुवीर प्रधान