Raigad: 2 tractor illegally carrying Muram seized, driver absconding with JCB, police raided brick kiln
Raigad: 2 tractor illegally carrying Muram seized, driver absconding with JCB, police raided brick kiln 
news

रायगढ़ : अवैध रूप से मुरम ले जा रहे 2 ट्रैक्टर जब्त, जेसीबी लेकर चालक फरार, ईंट भट्ठे पर पुलिस ने मारा छापा

Raftaar Desk - P2

रायगढ़ 15 जनवरी (हि.स.)। जिला खनिज विभाग के द्वारा बोंदाटिकरा रोड पर अवैध रूप से चल रहे लाल ईंट भट्ठे पर कार्रवाई कर जब्त किया गया | साथ ही अवैध रूप से बजरी उत्खनन कर रहे दो ट्रैक्टर को जेसीबी सहित पकड़ा और ज़ब्त किया गया | खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बोदा टिकरा गढ़ उमरिया रोड पर लाल ईंट का भट्टा चल रहा था | जिससे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन हो रहा था | मीडिया मे खबर चलने और शिकायत होने पर खनिज विभाग की बदनामी हो रही थी | जिससे आज खनिज विभाग ने सक्रियता दिखाई और भट्ठे पर धावा बोलकर कारवाई की। भट्ठा चला रहे अमित कुमार से चार ईंट भट्ठे ज़ब्त किए ,जिसमे पक्के कच्चे निर्माण वाले दोनों प्रकार के ईंट भट्ठे शामिल हैं। खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव ने सख्ती दिखाते हुए जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर जब्त किया। खनिज विभाग का काम तो दिखा पर डर नहीं दिखा, क्योंकि जेसीबी को ट्रैक्टर के साथ पकड़कर साथ में ला रहे थे तो जेसीबी चालक को साथ लेकर चलने बोले, पर वो चकमा देकर भाग गया| जिसका अंत तक पता नहीं चला। ऐसे में संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि जेसीबी को क्यू नही पकड़कर या उसमे बैठकर साथ नहीं लाया गया। अब जेसीबी चालक फरार है । उसकी शिकायत भी पुलिस में दर्ज नहीं की गई है। इस तरह आगे भी रसूखदार लोग अपना वाहन लेकर चले जाएंगे तो प्रशासन की ताक़त कहां दिखेगी। बहरहाल खनिज विभाग ने कारवाई शुरू की है पर वह अंजाम तक पहुंचती है या नहीं ये देखना है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in