news

सरकार से सवाल करने की इजाजत नहीं, सदन में चल रहा वनवे ट्रैफिक : राहुल गांधी

Raftaar Desk - P2

आकाश राय नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद पर एकपक्षीय विचार का समर्थन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सदन में सरकार से सवाल पूछने की इजाजत नहीं दी जा रही है। संसद में सरकार का वनवे ट्रैफिक चल रहा है। राहुल गांधी ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सदन में तमिलनाडु के सांसदों को तमिल भाषा से जुड़े विषय पर प्रश्न पूछने से रोका गया। उन्होंने कहा कि तमिल लोगों के साथ हुए इस अन्याय का वो कड़ा विरोध करते हैं । कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद सदस्यों को एक पूरक प्रश्न की अनुमति देने से इनकार करना उनका अपमान है। उन्होंने कहा कि यह सदन सभी राज्यों, भाषाओं और लोगों का प्रतिनिधित्व करता है। यहां बहस होनी चाहिए लेकिन नहीं हो रही है। सदन में किसी को भी सरकार से सवाल करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने यहां तक कहा कि यह सदन आजकल लाउड स्पीकर की भूमिका में है जहां सिर्फ वनवे ट्रैफिक लागू होता है। उल्लेखनीय है कि बीते दिन सोमवार को राहुल गांधी ने भी बैंक के विलफुल डिफॉल्टर्स और उनसे ऋण की वसूली की प्रक्रिया को लेकर लोकसभा में सवाल उठाया था लेकिन स्पष्ट उत्तर नहीं मिला। जिस पर उन्होंने एक पूरक प्रश्न करना चाहा तो स्पीकर ने उन्हें मना कर दिया था। जिसके बाद राहुल ने कहा था कि सवाल पूछने से रोकना सांसद के रूप में उनके अधिकार का हनन है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in