news

West Bengal News: सागरदिघी में मतदान शुरू होते ही तनाव, चुनाव आयोग ने पीठासीन अधिकारी को हटाया

मुर्शिदाबाद, एजेंसी। मुर्शिदाबाद में सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदान शुरू होते ही तनाव पैदा हो गया है। मॉक पोल को लेकर पोलिंग एजेंटों से बहस हुई है। इसकी शिकायत मिलने के बाद निष्क्रियता के आरोप में चुनाव आयोग ने पीठासीन अधिकारी को हटा दिया है। घटना सागरदिघी दानरेल प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 53 की है।


TMC पर लगा आरोप
सोमवार सुबह से मुर्शिदाबाद सागरदिघी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है। सभी 246 बूथों पर केंद्रीय बल मौजूद है। महिलाओं द्वारा संचालित एक बूथ है। बूथ का शत-प्रतिशत वेबकास्टिंग हो रहा है। सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। वोटिंग शाम साढ़े छह बजे तक चलेगी। इसके साथ ही आरोप लग रहे हैं कि जगह-जगह सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता धारा 144 का उल्लंघन कर एकत्रित हो रहे हैं। आरोप है कि मतदान करने जाने वालों को धमकियां दी जा रही है और पुलिस मदद नहीं कर रही।