news

प्रयागराज ' आपरेशन 'पाताल एवं बाज' के तहत चौबीस घंटे में 59 अपराधी गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 23 जून (हि.स.)। अपराध एवं अपराधियों पर काबू पाने लिए नव आगन्तुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने आपरेशन "पाताल एवं बाज" की शुरुआत की। इसके साथ ही मातहतों को कड़ा निर्देश दिया है। अभियान के तहत पुलिस ने बीते चौबीस घंटे में 59 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा। औद्योगिक थाने की पुलिस ने मंगलवार सुबह महेश प्रसाद निषाद और नैनी कोतवाली क्षेत्र के यमुनानगर निवासी राजू केशरवानी को गिरफतार किया। दोनों के कब्जे से एक पिस्टल और एक तमंचा बरामद किया। इसी तरह करेली थाने की पुलिस ने मंगलवार सुबह जलालपुर गांव निवासी बबलू निषाद को गिरफतार किया। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया। जिले के मऊआईमा थाना, कीडगंज,बारा, सराय ममरेज समेत अन्य थाने की पुलिस ने बीते चौबीस घंटे दौरान आपरेशन पाताल और बाज के तहत 59 लोगों को गिरफतार किया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/ मोहित-hindusthansamachar.in