लोहरदगा में प्रधानमंत्री आवास योजना का  किया गया शुभारंभ
लोहरदगा में प्रधानमंत्री आवास योजना का किया गया शुभारंभ 
news

लोहरदगा में प्रधानमंत्री आवास योजना का किया गया शुभारंभ

Raftaar Desk - P2

लोहरदगा, 16 जून (हि.स.)। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2020 -21 के लाभुक को आवास निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र का वितरण एवं नींव खोदो अभियान का प्रारंभ विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों से प्रारंभ किया गया। मुख्य कार्यक्रम सेन्हा के बदला पंचायत में हुआ। उद्घाटन में उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा शामिल हुईं। अभियान की शुरुआत का उद्देश्य है कि जिन लोग का भी प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हो रहा है वे यथाशीघ्र अपने आवास का निर्माण का कार्य प्रारंभ करें, जिससे कि बारिश के मौसम में भी लोगों को रोजगार की कमी नहीं हो।मनरेगा योजना से भी आवास निर्माण में 95 दिन का प्रावधान रखा गया है,जिससे मानव श्रम दिवस का सृजन भी किया जा सकता है। इस वितीय वर्ष में लोहरदगा जिले को 5922 आवास का लक्ष्य प्राप्त है, जिसे स्वीकृत किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा यह प्रयास है कि जिनको भी आवास स्वीकृत किया जा रहा है वह तत्काल अपना आवास निर्माण के कार्य में लगे इसके लिए सभी लाभुक अभी से नींव खोदने का कार्य प्रारंभ करें। ईट बालू की व्यवस्था रखें और तुरंत अपने आवास को बनाने में सक्रिय रुप से सहयोग प्रदान करें। तभी आवास निर्माण के लक्ष्य को सुगमता से प्राप्त किया जा सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार /गोपी/ वंदना-hindusthansamachar.in