प्रधानमंत्री आवास योजनाः हिताधकिारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
प्रधानमंत्री आवास योजनाः हिताधकिारियों ने किया विरोध प्रदर्शन 
news

प्रधानमंत्री आवास योजनाः हिताधकिारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

उदालगुड़ी (असम), 23 जून (हि.स.)। उदालगुरी जिला के माजबाट इलाके में लोगों ने मंगलवार को बीपीएफ नेता के घर का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जिला के माजबाट रौता गेट और पाठकपुर गांव के कई परिवारों को इसका लाभ नहीं मिला है। बीपीएफ के नेता व पूर्व कार्यवाही सदस्य श्याम सुंडी, माजबाट के विधायक शरण बोड़ो के करीबी स्वरूप दानेश्वर इस्लारी और बीपीएफ कार्यकर्ता रिहन दैमारी के गैर जिम्मेदाराना गतिविधि की वजह से जरूरतमंद लोगों को आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं मिला है। मंगलवार को नाराज लोगों ने विधायक के करीबी स्वरूप दानेश्वर इस्लारी और बीपीएफ कार्यकर्ता रिहन दैमारी के घर का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के नाम पर एक परिवार से 3232 रुपये संग्रह किया गया था। एक सौ से अधिक परिवारों को 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी घर नहीं मिला। सैकड़ों की संख्या में विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का उग्र स्वरूप देखकर स्वरूप दानेश्वर इस्लारी ने कहा है कि सभी लोगों का पैसा 15 दिनों के अंदर लौटा दिया जाएगा। वहीं लोगों का गुस्सा देखकर रिहन दैमारी घर से फरार हो गया। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in