देवघर में मनाया गया  विश्व जनसंख्या दिवस
देवघर में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस 
news

देवघर में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस

Raftaar Desk - P2

देवघर, 27 जून(हि. स.) । शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार मरांडी द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में जनसंख्या दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया । ज्ञात हो 27 जून को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है। औऱ इस उपलक्ष में सरकार के निर्देशानुसार 27 जून से 10 जुलाई तक जागरूकता पखवाड़ा अर्थात दंपति संपर्क पखवाड़ा कार्यक्रम अयोजित किया जाता है। जिसके तहत जनसंख्या नियंत्रण तथा परिवार नियोजन संबंधित कार्यक्रम पर मुख्य रूप से केंद्रित होते हुए कार्यक्रम अयोजित किया जाता है। इसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता,एएनएम, व सहिया आदि क्षेत्र में दंपतियों को प्रेरित करते हुए परिवार नियोजन संबंधित सुविधाएं देने में अपना भूमिका निभाएंगेए इसके तहत महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, कंडोम आदि विधियों को अपनाने हेतु प्रेरित करेंगे एवं आवश्यक सलाह भी प्रदान करेंगे। यह सारी सुविधाएं सरकारी अस्पताल में निशुल्क उपलब्ध है। साथ ही प्रोत्साहन राशि का भी प्रावधान है। जैसे महिला बंध्याकरण उपरांत 14 सौ रुपए जबकि पुरुष नसबंदी उपरांत 2000 रुपये प्रदान किया जाता है। उद्घाटन कार्यक्रम में डॉक्टर नीलकमल भारद्वाज, डॉक्टर कलवरी उरांव, डॉ इकबाल खान,प्रशांत सौरभ, रूपेश कुमार अजय कुमार दास, इमरान अंसारी समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in