Resham Chaudhary
Resham Chaudhary Agency
South East Asia

Nepal: थारू नेता रेशम चौधरी की सजा माफी के लिए राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, 6 साल बाद हुए रिहा

नई दिल्ली/काठमांडू, रफ्तार डेस्क। नेपाल में 2015 में हत्या के दोषी थारू नेता रेशम चौधरी को रिहा कर दिया गया है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल से क्षमा याचिका प्राप्त करने के बाद, उन्हें सोमवार, नेपाल के गणतंत्र दिवस पर रिहा कर दिया गया। चौधरी को काठमांडू जेल में रखा गया था। छह साल जेल में रहने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया है।

नाबालिग की हत्या का आरोप

चौधरी को 2015 में पश्चिमी नेपाल के थारू बहुल कैलाली क्षेत्र के टिकापुर में सात गार्डों और एक नाबालिग की हत्या का दोषी ठहराया गया था। कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

प्रचंड सरकार के है नजदीक

रेशम चौधरी सिविल लिबरेशन पार्टी के संरक्षक हैं। उनकी पार्टी प्रचंड सरकार की करीबी है। सिविल लिबरेशन पार्टी में चार प्रतिनिधि होते हैं। इस वजह से प्रचंड की सरकार ने उन्हें रिहा करने की पहल की थी।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in