South East Asia

भारत से मुंह मोड़ना पड़ सकता है नेपाल को महंगा

चीन की मदद से बना पोखरा एयरपोर्ट नेपाल के गले की फांस बनने जा रहा है. नेपाल सरकार ने जो दलील दी है उससे चीन मानने को तैयार नहीं है. इस बीच एक्सपर्ट ने कहा है कि अगर भारत ने साथ नहीं दिया तो यह अरबों रुपये में बना पोखरा एयरपोर्ट नेपाल के लिए सफेद हाथी साबित हो सकता है. बता दें कि यह एयरपोर्ट नेपाल के अन्‍नपूर्णा सर्किट को जोड़ता है जो नेपाल के लोगों के अलावा विदेशी सैलानियों के बीच बेहद लोकप्रिय है. नेपाल ने इसे इंटरनैशनल एयरपोर्ट तो बना दिया है लेकिन यहां अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों के आने के आसार दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहे हैं. वहीं चीन सरकार ने इसे बीआरआई प्रॉजेक्‍ट का हिस्‍सा बताकर यह साफ कर दिया है कि नेपाल में चीन का प्रभाव बढ़ने जा रहा है. नेपाल को अपने कर्ज के जाल में चीन की फंसाने की साजिश कामयाब हो सकती है. अब देखना होगा कि भारत इसे कैसे देखता है.