Politics

Patna Opposition Meeting: विपक्ष की बैठक में उठा राहुल की शादी का मुद्दा, जानिए लालू ने क्या कहा?

पटना, रफ्तार डेस्क। विपक्षी एकता की मीटिंग के बाद विपक्ष के नेता एक मंच पर नजर आए। सभी ने भाजपा को हराने के लिए एक साथ एक मंच पर आने पर लगभग सहमति जताते हुए मिनियम साक्षा प्रोग्राम पर अपनी रजामंदी जाहिर की। विपक्ष की प्रेस वार्ता के दौरान बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने कहा कि राहुल को अब शादी कर लेनी चाहिए।

विपक्ष की बैठक लालू यादव ने कहा

विपक्ष की बैठक में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि हमलोगों को एक होकर रहना है। उन्होंने कहा कि अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं और बढ़िया से फिट कर देंगे भाजपा को। मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हनुमान जी का नाम लेकर चुनाव लड़ रहे हैं, हनुमान जी भाजपा के पीठ पर ऐसे गदा मारे हैं कि कांग्रेस जीत गई। विपक्ष की बैठक में लालू ने कहा राहुल को शादी कर लेनी चाहिए, उनकी मां सोनिया गांधी बोलती थीं मेरी बात नहीं मानते थे।

इधर मीटिंग के बाद विपक्षी नेताओं के हौसले भी बुलंद दिखे। वहीं, कांग्रेस की बात की जाए तो कर्नाटक चुनाव में मिली जीत उसे संजीवनी की तरह काम कर रही है। राहुल गांधी ने विपक्षी एकता की मीटिंग के पहले ही कार्यकर्ताओं की एक रैली की जिसके द्वारा वह उन्हें जोश भरते नजर आए।

राहुल ने क्या कहा

राहुल गांधी ने समर्थकों से पूछा कैसा है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में कांग्रेस पार्टी का जो डीएनए है वह पूरी तरह बिहारी है। अपने भारत जोड़ों यात्रा की बात करते हुए कहा कि आपने हमारी भारत जोड़ो यात्रा में बहुत मदद की। इससे लिए राहुल ने उन्हें धन्यवाद भी कहा। जहां भी गया, वहां बिहार के लोग मिले, वो हमारे साथ चले। इस पूरी भारत जोड़ो यात्रा में आपने हमारी मदद की, क्योंकि, आप विचारधारा को मानते हो। वहीं उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिन्दुस्तान को तोड़ने का काम कर रही है।

इस बैठक में 15 दलों के नेता पहुंचे

  • जेडीयू नीतीश कुमार

  • आरजेडी तेजस्वी यादव

  • कांग्रेस राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे

  • तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी

  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार

  • शिवसेना यूबीटी उद्धव ठाकरे

  • आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह

  • समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव

  • झारखंड मुक्ति मोर्चा हेमंत सोरेन

  • डीएमके एमके स्टालिन

  • नेशनल कॉन्फ्रेंस उमर अब्दुल्ला

  • पीडीपी महबूबा मुफ्ती

  • भाकपा डी राजा

  • भाकपा माले दीपांकर

  • भट्टाचार्य माकपा सीताराम येचुरी

इधर, मीटिंग से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एक साथ मिलकर भाजपा को सत्ता से हटाने की मुहिम है। कांग्रेस हमेशा से विपक्षी एकता के पक्ष में रही है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसकी शुरुआत की थी। वहीं अध्यादेश के मुद्दे पर केजरीवाल के बैठक में शामिल नहीं होने के विषय पर उन्होंने कहा कि संसदीय मसलों पर विचार संसद में ही होता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अध्यादेश का विषय संसद से जुड़ा है। सत्र की शुरुआत में विपक्षी पार्टियां मिलकर इस संबंध में फैसला लेती हैं कि किन मुद्दों पर मिलकर काम करना है और किन विषयों को छोड़ना है। उन्हें नहीं पता कि केजरीवाल इसको अब क्यों मुद्दा बना रहे हैं। विपक्षी दलों की बैठक में उनके नेता भी शामिल होते हैं। समय आने पर इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।