छत्तीसग़ढ़ चुनावी कार्यक्रम।
छत्तीसग़ढ़ चुनावी कार्यक्रम।  @ECISVEEP एक्स सोशल मीडिया।
Politics

Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में 7 से 30 नवंबर तक एक्जिट पोल कराने और प्रसारण पर प्रतिबंध

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने 7 नवंबर से 30 नवंबर तक एक्जिट पोल के आयोजन एवं प्रसारण पर प्रतिबंधित लगाया है। आयोग ने मंगलवार की देर शाम इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के तहत आयोग द्वारा उक्त अवधि में एक्जिट पोल के आयोजन एवं प्रसारण पर रोक लगाई गई।

प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारण प्रतिबंधित

भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत 7 नवंबर को की सुबह सात बजे से 30 नवंबर शाम साढ़े छह बजे तक एक्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर प्रतिबंधित अवधि बताया है। इस दौरान चुनाव के संदर्भ में किसी तरह के एक्जिट पोल का आयोजन करने एवं प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम प्रकाशन, प्रचार या किसी अन्य तरीके से प्रचार-प्रसार पर रोक रहेगी।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in