asia

North Korea के मिसाइल प्रकोप से घायल होगा चीन- जापान

सिओल, एजेंसी। उत्तर कोरिया के पिछले दिनों जमीन के अंदर किए गए न्यूक्लियर मिसाइल टेस्ट से चीन, जापान, उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया के लाखों लोग रेडिएशन से प्रभावित हो सकते हैं। यहां के मानवाधिकार संगठन ट्रांजिश्नल जस्टिस वर्किंग ग्रुप ने मंगलवार को रिपोर्ट जारी कर यह जानकारी सार्वजनिक की है।


पानी में रेडिएशन का स्तर कई गुना बढ़ा

रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूक्लियर टेस्ट से जमीन के भीतर मौजूद पीने के पानी में रेडिएशन का स्तर कई गुना बढ़ गया है। यह रेडिएशन हामयोंग प्रांत के आसपास के आठ शहरों में फैल सकता है। इससे उत्तर कोरिया में ही करीब दस लाख लोग प्रभावित हो सकते हैं। रेडिएशन का असर दक्षिण कोरिया, चीन, जापान में भी लोगों पर असर डाल सकता है।