people-of-bijapur-are-going-to-maharashtra-due-to-diesel-being-cheaper
people-of-bijapur-are-going-to-maharashtra-due-to-diesel-being-cheaper 
news

डीजल सस्ता होने से बीजापुर के लोग जा रहे हैं महाराष्ट्र

Raftaar Desk - P2

पेट्रोल सस्ता होने से महाराष्ट्र के लोग आ रहे हैं बीजापुर बीजापुर, 21 फरवरी (हि.स.)। जिले में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से लोग काफी परेशान हैं। वहीं पेट्रोल-डीजल को लेकर नया खेल देखने को मिल रहा है। बीजापुर से महाराष्ट्र की सीमा काफी पास है, बीजापुर में डीजल की कीमत महाराष्ट्र के मुकाबले अधिक है। महाराष्ट्र में डीजल के भाव कम होने के कारण भोपालपटनम, बीजापुर और आवापल्ली के लोग अपने वाहनों पर महाराष्ट्र से डीजल भरवा रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र से कम दाम में पेट्रोल बीजापुर में मिल रहा है। ऐसे में तेलंगाना और महाराष्ट्र से आए हुए उपभोक्ता भोपालपटनम से अपने वाहनों में पेट्रोल डलवा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बीजापुर जिले के निवासियों का नाता महाराष्ट्र-तेलंगानासे रोटी बेटी का है। बीजापुर जिले के अधिकांश लोग महाराष्ट्र-तेलंगाना जाते हैं। उसी दौरान डीजल लेकर आते हैं, इसी प्रकार महाराष्ट्र के लोग छत्तीसगढ़ आते हैं तो छत्तीसगढ़ से पेट्रोल लेकर अपने राज्य लौट जाते हैं। शनिवार को छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत में 37 से 41 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। डीजल के दाम में 39-40 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। बीजापुर में पेट्रोल 93.39 रुपए प्रति लीटर और डीजल 85.66 रुपये प्रति लीटर है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे