people-move-out-of-their-homes-only-when-they-are-in-urgent-need-etela-rajender
people-move-out-of-their-homes-only-when-they-are-in-urgent-need-etela-rajender 
news

अति आवश्यकता होने पर ही अपने घरों से बाहर निकले लोग : ईटेला राजेंदर

Raftaar Desk - P2

हैदराबाद, 05 अप्रैल (हि.स.)। राज्य में कोरोना के फिर से प्रभाव बढ़ने से दिन प्रतिदिन नये पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ईटेला राजेंदर ने जनता को सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि कोरोना प्रभावित अन्य राज्यों से आने वालों पर नजर रखी जा रही है। सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए मंत्री ईटेला ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में बहुत तेजी से कोरोना मामले बढ़ रहे हैं। इसके मद्देनजर प्रभावित राज्यों से लगी सरहद के गांवों में आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने जनता से कोरोना पर नियंत्रण के लिए हमेशा मास्क लगाने, सेनिटाइजर का प्रयोग करने और शारीरिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अति आवश्यकता होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकलें स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना का लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्ट करायें। संक्रमित होने पर इलाज करवाए। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण पाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। इसमें जनता को भी सहयोग करना चाहिए। उन्होंने पर 45 वर्ष पार करने वाले सभी लोगों से कोरोना वैकसीन लेने का सुझाव दिया। दरअसल, तेलंगाना के दो पड़ोसी राज्य कर्नाटक और महाराष्ट्र में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। महाराष्ट्र में सप्ताहांत में तालाबंदी का ऐलान होने के बाद मुंबई और अन्य पड़ोसी शहरों में रहे तेलंगानावासी अपने गांव वापस लौट रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज