बजट 2020-21 पर संसद की मुहर,दोनों सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
बजट 2020-21 पर संसद की मुहर,दोनों सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित 
news

बजट 2020-21 पर संसद की मुहर,दोनों सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Raftaar Desk - P2

बजट 2020-21 पर संसद की मुहर, दोनों सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। संसद ने केंद्रीय बजट 2020-21 को सोमवार को अपनी मंजूरी दे दी। लोकसभा में आज वित्त विधेयक-2020 पारित होने के बाद राज्यसभा में बजट संबंधी वित्त विधेयक एवं विनियोग विधेयक को मंजूरी देते हुए निचले सदन को लौटा दिया। इसके साथ ही बजट सत्र का समापन हो गया। बजट सत्र का दूसरा चरण गत तीन मार्च को शुरू हुआ था तथा इसे तीन अप्रैल तक चलना था। किंतु कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर बजट पारित करने संबंधी कामकाज को निपटाने के साथ ही सत्र का समापन कर दिया गया। साथ ही संसद के दोनों सदन निर्धारित अवधि से पहले ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिए गए । बजट पर आगे चर्चा करने की बजाय दोनों सदनों ने ध्वनिमत से इस पर मुहर लगा दी। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने बजट सत्र के समापन से पूर्व सदन में कामकाज का ब्यौरा दिया। इसके साथ ही उन्होंने उन सदस्यों को विदाई दी जिनका राज्यसभा में कार्यकाल आज समाप्त हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत-hindusthansamachar.in