news

उमर अब्दुल्ला की रिहाई पर प्रियंका ने कहा-लोकतंत्र की जीत हुई

Raftaar Desk - P2

आकाश राय नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएसए के तहत नजरबंद किए गए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की रिहाई के आदेश पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि आखिरकार उमर अब्दुल्ला पर लगी असंवैधिक नजरबंदी रद्द हुई, रिहाई का यह आदेश लोकतंत्र की जीत है। प्रियंका गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘यह जानकर खुशी हुई कि उमर अब्दुल्ला की असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक नजरबंदी को आखिरकार रद्द कर दिया गया। इसके बारे में केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ-साथ लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों को बहाल करती है।’ उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के आठ महीने तक हिरासत में रहने के बाद रिहाई के आदेश आए हैं। उमर को चार अगस्त, 2019 की रात जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से पहले नजरबन्द किया गया था। उन्हें इस वर्ष पांच फरवरी से पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत हिरासत में रखा गया था। हिन्दस्थान समाचार-hindusthansamachar.in