एनएसयूआई ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका
एनएसयूआई ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका 
news

एनएसयूआई ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका

Raftaar Desk - P2

एनएसयूआई ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका अनूपपुर, 23 जून (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष रफी अहमद के निर्देश पर एनएसयूआई मंडलम अध्यक्ष आशुतोष ताम्रकार के नेतृत्व में मंगलवार को कोतमा में चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया। इस दौरान शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भारत चीन सीमा पर तलवान घाटी में शहीद हुए देश के 20 वीर जवानों को कैंडल जलाकर और 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत चीन विरोधी नारेबाजी के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष रफी अहमद,युवा कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष शिवम सराफ, आदित्य सोनी,मयंक जैन चंदेरिया, सिफद मंसूरी, मिंटू अशरफी, निखिल सोनी,अभिषेक सोनी, संजू सोनी, प्रकाश पनिका,वसीम खान, राज केवट, भुवनेश्वर साहू, राहुल साहू, प्रदीप चौधरी, राहुल भूरिया, गौरव नामदेव, केदार अहिरवार, मुख्तार अहमद, आलोक जैन, संदीप अहिरवार, दीपक साहू, ऋषि टांडिया, रईस अहमद, शाहबाज हुसैन, सनिल जैन, सहित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला/केशव-hindusthansamachar.in