बिहार में एनपीआर की  तैयारी शुरु, 7 अप्रैल से प्रखंडों में पहुंचेगी सामग्री
बिहार में एनपीआर की तैयारी शुरु, 7 अप्रैल से प्रखंडों में पहुंचेगी सामग्री 
news

बिहार में एनपीआर की तैयारी शुरु, 7 अप्रैल से प्रखंडों में पहुंचेगी सामग्री

Raftaar Desk - P2

बिहार में एनपीआर की तैयारी शुरु, 7 अप्रैल से प्रखंडों में पहुंचेगी सामग्री पटना,19 मार्च (हि.स.)। वर्ष 2021में होने वाली जनगणना को लेकर बिहार में तैयारी शुरू हो गयी है । सरकारी स्तर पर इसकी तैयारी में डाक विभाग की अहम भूमिका होगी। इस जनगणना में लोगों का आंकड़ा, नाम सहित जनगणना में आने वाले सभी कागजात और अन्य सामग्री प्रखंडों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी डाक विभाग को सौंप दी गई है। जनगणना के लिए उपयोग में लायी जाने वाली सभी सामग्रियां झांसी, दिल्ली और अहमदाबाद से लायी जाएंगी, जिसे 7 अप्रैल से बिहार के सभी प्रखंडों में पहुंचाया जाने लगेगा । बिहार डाक सर्किल ने जनगणना सामग्री रखने के लिए प्रदेश में छह जगहों पर स्टोर सेंटर बनाए हैं । पटना जिला, भागलपुर, पूर्णिया, गया, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में एक-एक स्टोर सेंटर हैं। एक स्टोर सेंटर से करीब 5-8 जिलों को कवर किया जाएगा। सामग्री सेंटर से जिला मुख्यालय जाएगी जबकि दूसरे फेज में 30 अप्रैल को यहां आएगा। दो खेप में आने के बाद तीसरी और चौथी खेप मई में आने की संभावना है। इससे पहले वर्ष 2011 में मतगणना हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार /मुरली /विभाकर-hindusthansamachar.in