कोरोना संक्रमण मामले में उत्तर 24 परगना छोड़ रहा हावड़ा को पीछे
कोरोना संक्रमण मामले में उत्तर 24 परगना छोड़ रहा हावड़ा को पीछे 
news

कोरोना संक्रमण मामले में उत्तर 24 परगना छोड़ रहा हावड़ा को पीछे

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 24 जून (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के मामले में उत्तर 24 परगना जिला हावड़ा को पीछे छोड़ रहा है। जब से पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई, उसके बाद से ही कोलकाता, हावड़ा और उत्तर 24 परगना रेड जोन में रहे हैं। सबसे अधिक संक्रमण राजधानी कोलकाता में था। उसके बाद हावड़ा में और उत्तर 24 परगना में कम था, लेकिन अब उत्तर 24 परगना संक्रमण के मामले में हावड़ा को पीछे छोड़ रहा है। हालांकि कोलकाता अभी भी सबसे अधिक संक्रमित क्षेत्र है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार रात तक हावड़ा में 24 घंटे के दौरान 49 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं जबकि उत्तर 24 परगना में 55। हावड़ा में पीड़ितों की कुल संख्या 2194 है जबकि उत्तर 24 परगना में 2101 मरीज। हावड़ा में 1509 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि उत्तर 24 परगना में केवल 1203 लोग स्वस्थ हो सके हैं। हावड़ा में एक्टिव लोगों की संख्या 603 है, जबकि उत्तर 24 परगना में 735 है। हावड़ा में अब तक 82 लोगों की मौत हुई है जबकि उत्तर 24 परगना में 90 लोग मौत का शिकार हो चुके हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो उत्तर 24 परगना में संक्रमित लोगों की संख्या भले ही थोड़ी कम है। लेकिन यहां एक्टिव लोगों की संख्या भी ज्यादा है और मरने वालों की भी। इसके अलावा स्वस्थ होने वालों की संख्या भी कम है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में इस महामारी की चपेट में आए लोगों की संख्या 14 हजार के पार है। हालांकि यहां एक्टिव लोगों की संख्या लगातार घट रही है, लेकिन राजधानी कोलकाता, हावड़ा और उत्तर 24 परगना में बढ़ रही है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in