news

पटना में फंसे पंजाब के सिख श्रद्धालुओं के जत्थे को आने की अनुमति दें नीतीश

Raftaar Desk - P2

- केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने बिहार के मुख्यमंत्री से की अपील राजीव मिश्रा पटना, 29 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन है। इससे हर की प्रभावित है। बड़ी संख्या में लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं। इसी क्रम में पंजाब से आया सिख श्रद्धालुओं का एक जत्था भी पटना साहिब में फंस गया है। रविवार को उनकी मदद के लिए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर आगे आयीं। ट्वीट कर कहा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह हैं कि वे प्रशासन को श्री पटना साहिब में फंसे सिख श्रद्धालुओं को पंजाब वापस आने की अनुमति देने का आदेश दें। सिख श्रद्धालुओं ने अपने लिए बस की व्यवस्था कर ली है, लेकिन जाने के लिए अनुमति की जरूरत है। पंजाब से पटना में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा आया सिख श्रद्धालुओं का एक जत्था लॉकडाउन के कारण पटना में फंस गया है। जत्था वापस पंजाब जाना चाहता है, लेकिन सरकार ने वापसी की अनुमति नहीं दी। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in