उपराज्यपाल ने निर्जला एकादशी पर लोगों को बधाई दी
उपराज्यपाल ने निर्जला एकादशी पर लोगों को बधाई दी 
news

उपराज्यपाल ने निर्जला एकादशी पर लोगों को बधाई दी

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 01 जून (हि.स.)। उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने निर्जला एकादशी और आचार्य श्री अभिनवगुप्त जयंती के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उपराज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि निर्जला एकादशी जम्मू और कश्मीर में कई तरीकों से मनाई जाती है। इस दिन लोग पारंपरिक संगत के रूप में प्रार्थना करते हैं और लोगों को पानी पिलाते हैं। उन्होंने कहा कि निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर आचार्य परम पावन अभिनवगुप्त जी की जयंती भी मनाई जाती है। चुंकि भारत राष्ट्र की समृद्वि में आचार्य जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में, उनकी सहस्त्रबडी (1000 वीं जयंती) देश में मनाई गई। उन्होंने इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए देशभर में शांति एवं खुशहाली का माहौल वापिस आने की भी प्रार्थना की। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान-hindusthansamachar.in