निमाड़ का गर्व पर्व भी कोरोना वायरस के चलते पड़ा फीका
निमाड़ का गर्व पर्व भी कोरोना वायरस के चलते पड़ा फीका 
news

निमाड़ का गर्व पर्व भी कोरोना वायरस के चलते पड़ा फीका

Raftaar Desk - P2

निमाड़ का गर्व पर्व भी कोरोना वायरस के चलते पड़ा फीका खंडवा, 23 मार्च (हि.स.)। निमाड़ का प्रसिद्ध पर्व गणगौर इन दिनों विश्व के साथ भारत में भी कोरोना वायरस के चलते यह पर्व फिका पड़ता दिखाई दे रहा है। निमाड़ में सबसे खास पर्व में से एक गणगौर पर्व ही है जो बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है। जिस पर दूर-दूर से रिश्तेदार के साथ अन्य शहरों में बसे लोग शामिल होकर इस पर्व को तीज से लगाकर पंचमी छठ तक मनाते हैं। इस बार कोरोना वायरस के चलते कई लोग शहरों से गांव में आने से डर रहे हैं। वही ग्रामीण में भी दहशत का माहौल है। जिसके चलते कई स्थानों पर माताजी को बोड़ने के साथ भंडारों का आयोजन रद्द करने की खबरें आ रही है। एसडीएम ममता खेड़े ने बताया कोरोना वायरस से संक्रमित होने की संभावना अत्याधितक है। किसी एक व्यक्ति के संक्रमित होने पर श्रद्धालुओं आम नागरिकों के संक्रमित होने की संभावना अत्याधिक होती है। ग्रामीण श्रद्धालु गणगौर पर्व आयोजन समितियों से आग्रह किया जाये कि वह रथ बोडाने एवं सामुहिक पुजा अर्चना के कार्यक्रय स्थगित रखें। गणगोर पर्व पर बाडी से जवारे लाने एवं रथ पूजा के उपरात जवारे विसर्जन हेतु सामुहिक रूप से न जाते हुये पृथक - पृथक विसर्जन किया जाये इस बात का विशेष ध्यान रखने का आग्रह करते हुये संबंधितों को सूचित किया जाये ताकि अधिक से अधिक किसी भी प्रकार सक्रमण से बचा जा सके। लोगों को कम से कम संख्या में जाने व अपने निवास स्थान पर ही मनाये जाने हेतु जागरूक प्रेरित किये जाने हेतु भरसक प्रयास किये जाये ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ जिला कोरोना वायरस से संक्रमण से मुक्त रहे। हिन्दुस्थान समाचार/परमानंद/राजू-hindusthansamachar.in