एनजीटी 8 जून से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करेगा
एनजीटी 8 जून से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करेगा  
news

एनजीटी 8 जून से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करेगा

Raftaar Desk - P2

संजय कुमार नई दिल्ली, 02 जून (हि.स.)। नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) अगले 8 जून से कोर्ट रूम से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करेगा। एनजीटी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग से होनेवाली सुनवाई में सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे एहतियाती उपायों का पूरे तरीके से पालन किया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइड लाइंस के बाद पिछली 31 मई को एनजीटी ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को 1 जून से एनजीटी आने का निर्देश दिया है। पिछली 30 मई को केंद्र सरकार के अनलॉक-1 संबंधी गाइड लाइंस में कहा गया कि 8 जून से कई रियायतें दी जाएंगी। इसके मुताबिक शॉपिंग माल्स, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थल को खोला जा सकता है। एनजीटी के नोटिस के मुताबिक केंद्र सरकार के गाइड लाइंस का पूरे तरीके से पालन किया जाएगा। पिछली 28 अप्रैल को एनजीटी ने कहा था कि कोरोना की वजह से लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी एनजीटी का न्यायिक कामकाज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ही होगा। एनजीटी के परिसर में केवल इसके कर्मचारियों के प्रवेश की ही अनुमति होगी। एनजीटी के जारी आदेश में कहा गया था कि एनजीटी में सुनवाई पक्षकारों और उनके वकीलों की उपस्थिति के बिना होगा। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in