news

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा के कारण NEET-UG परीक्षा स्थगित, अन्य राज्यों में आज ही होगी

नई दिल्ली, एजेंसी। मणिपुर में हिंसा के कारण रविवार को होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट- यूजी 2023) की परीक्षा को यहां स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा सिर्फ उन उम्मीदवारों के लिए स्थगित की गई है जिनका परीक्षा केन्द्र मणिपुर में है।

मणिपुर में नहीं होगी परीक्षा
शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट करके जानकारी दी कि कानून व्यवस्था की स्थिति के कारण और राज्य सरकार के अनुरोध पर मणिपुर में रविवार को आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इन उम्मीदवारों के लिए नीट परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
मंत्रालय के मुताबिक इस संबंध में छात्र हेल्प लाइन नम्बर 011-4075900 पर कॉल कर सकते हैं। छात्र एनटीए की वेबसाइट पर भी इस संबंध में जानकारी ले सकते हैं।