सूरजपुर महनवा के संघर्ष में ग्राम प्रधान समेत छह के खिलाफ एनसीआर दर्ज
सूरजपुर महनवा के संघर्ष में ग्राम प्रधान समेत छह के खिलाफ एनसीआर दर्ज 
news

सूरजपुर महनवा के संघर्ष में ग्राम प्रधान समेत छह के खिलाफ एनसीआर दर्ज

Raftaar Desk - P2

बागपत, 21 जून (हि.स.)। जिले के कोतवाली बागपत क्षेत्र के सूरजपुर महनवा में जमीन विवाद को लेकर हुए संघर्ष के मामले में रविवार को ग्राम प्रधान समेत छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने एनसीआर दर्ज की। पुलिस चार लोगों को कोतवाली ले आई। कोतवाली बागपत एसएसआइ जाहिद खां का कहना है। इस मामले में रोहित की तहरीर पर ग्राम प्रधान राजीव शर्मा, नरेंद्र और राजकिशोर तथा दूसरे पक्ष के राजकिशोर की तहरीर पर राकेश, महावीर और प्रदीप के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई है। आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। उधर ग्राम प्रधान राजीव शर्मा का कहना है कि वह झगड़े के समय अपने घर पर थे। झगड़ा होने की सूचना उनके द्वारा ही पुलिस को दी गई थी। इस झगड़े से उनका कोई लेनादेना नहीं है। नरेश और नरेन्द्र पक्ष में पिछले लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। शनिवार शाम दोनों पक्षों में संघर्ष हुआ। उनके बीच लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। इसमें दोनों पक्ष के 14 सदस्य घायल हुए थे। वहीं एक पक्ष की ओर से नरेश की पत्नी सुनीता का कहना है कि वह कुड़ी पर गोबर डालने के लिए जा रही है। विपक्षियों ने उस पर डंडों से हमला किया। बचाव में आई जेठानी बबीता, मीना, भतीजे रोहित, सुशांत और देवर प्रदीप की बुरी तरह से पिटाई की। वहीं दूसरे पक्ष के युवक संजीव ने बताया था कि नरेश पक्ष ने उनके मकान के सामने गोबर डाल रखा है। ऐसा करने से मना किया गया तो आरोपितों ने घर पर आकर हमला किया। जिसमें उनका भाई नरेन्द्र, भतीजी दीपा, साक्षी, भतीजे भोलू, मोंटू, भाभी लता, मुनेश, ताई बिमलेश घायल हुईं। दोनों ने पक्षों ने पुलिस से शिकायत करते हुए एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। हिन्दुस्थान समाचार/ गौरव साहनी-hindusthansamachar.in