हेलीकॉप्टर के पंखे दीवार से टकराये, बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री रवीशंकर, मंगल पांडेय और संजय झा
हेलीकॉप्टर के पंखे दीवार से टकराये, बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री रवीशंकर, मंगल पांडेय और संजय झा 
देश

हेलीकॉप्टर के पंखे दीवार से टकराये, बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री रवीशंकर, मंगल पांडेय और संजय झा

Raftaar Desk - P2

पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर टला बड़ा हादसा पटना, 17 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में लगे भाजपा के बड़े नेता शनिवार की शाम बाल-बाल बच गये। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का हेलीकॉप्टर राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा। उनके साथ बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और जल संसाधन मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता संजय झा भी हेलीकॉप्टर में मौजूद थे। भाजपा के दोनों नेता कैमूर जिले भभुआ और चेनारी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। वहां से लौटने के क्रम में पटना हवाईअड्डे पर जब उनका हेलीकॉप्टर लैंड करने लगा तब हेलीकॉप्टर के ब्लेड (पंखे) दीवार से टकरा गये। इस दौरान चिंगारी भी निकली और हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया, लेकिन पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और हेलीकॉप्टर को सुरक्षित लैंड करा लिया। हेलीक़ॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in