स्वाधीनता के लिए अशफ़ाक़ उल्ला का बहुमूल्य योगदान युवाओं को युगों तक प्रेरित करता रहेगा: नड्डा
स्वाधीनता के लिए अशफ़ाक़ उल्ला का बहुमूल्य योगदान युवाओं को युगों तक प्रेरित करता रहेगा: नड्डा 
देश

स्वाधीनता के लिए अशफ़ाक़ उल्ला का बहुमूल्य योगदान युवाओं को युगों तक प्रेरित करता रहेगा: नड्डा

Raftaar Desk - P2

अजीत पाठक नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अमर शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि स्वाधीनता के लिए उनका बहुमूल्य योगदान युवाओं को युगों तक प्रेरित करता रहेगा। नड्डा ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा 'देश की रक्षा और स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले भारत मां के वीर सपूत अमर शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां जी की जन्म जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन। काकोरी कांड में आपका बहुमूल्य योगदान युवाओं को युग युगांतर तक राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।' अशफ़ाक़ का जन्म 22 अक्टूबर 1900 को शाहजहांपुर में हुआ था। वो छह भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in