सौराष्ट्र का सबसे बड़ा सोनी मार्केट आज से खुला
सौराष्ट्र का सबसे बड़ा सोनी मार्केट आज से खुला 
देश

सौराष्ट्र का सबसे बड़ा सोनी मार्केट आज से खुला

Raftaar Desk - P2

अबतक कोरोना में 45 व्यापारियों की मौत राजकोट/अहमदाबाद, 22 सितम्बर (हि.स.)। राजकोट में कोरोना के प्रकोप के कारण कोविड अस्पताल और निजी अस्पतालों में पिछले 24 घंटों में 19 और लोगों की मौत हो गई। इस बीच सौराष्ट्र का सबसे बड़ा सोनी बाजार आज खुल गया है। कोरोना के कारण सोनी बाजार में 12 से 19 सितम्बर तक सहज तालाबंदी घोषित की गई थी। सोनी बाजार, राजकोट में 1500 से अधिक छोटी और बड़ी ज्वेलरी की दुकानें हैं। इनमें लगभग 25 हजार बंगाली कारीगर काम कर रहे हैं लेकिन अधिकांश कारीगर तालाबंदी के बाद अपने गृहनगर चले गए हैं। यह बाजार संकरी गलियों में स्थित है, जिससे शारीरिक दूरी का पालन करना लगभग असंभव हो जाता है। आज से बाजार में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी। सोनी बाजार में अब तक 45 व्यापारियों की मौत हो चुकी है। हिंदुस्थान समाचार/हर्ष/पारस-hindusthansamachar.in